Realme मिड रेंज फ़ोन के मामले में अव्वल दर्जे पर आती है, कंपनी ने अपने सीरीज को आगे बढ़ाते हुए 12 सीरीज का Realme 12 Plus फ़ोन लॉन्च कर दिया है और मार्च महीने में realme 12 Plus लॉन्च करने जा रही है फ़ोन के लुक की बात करे तो फ़ोन देखने में शानदार नजर आ रहा है, और कैमरा भी मिड रेंज के नजरिये से देखे तो तगड़ा है आइये और क्या है ख़ास इस फ़ोन में विस्तार से देखते है…
Realme 12 Plus (Realme 12+) के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
Realme का ये फ़ोन देखने में शानदार नजर आ रहा है, अपने कम दाम और शानदार कैमरा परफॉरमेंस के वजह से काफी लोगो को अपनी और आकर्षित करेगा ये फ़ोन। फ़ोन के बैक की बात करे तो फ़ोन के बैक में लेदर फिनिश किया गया है जिससे फ़ोन प्रीमियम फील आता है।
Display
Realme 12 Plus (Realme 12+) के डिस्प्ले की बात करो तो इसमें 6.7″ Inches की बड़ी साइज की AMOLED डिस्प्ले मिलेगी, रिफ्रेश रेट की बात करे तो 120 Hz तक का फ़ास्ट रिफ्रेश रेट मिलेगा साथ ही इस फ़ोन में 1080 x 2400 का रेसोलुशन मिलेगा।
Processor
Realme के इस फ़ोन में Android 14 का OS मिल जाएगा और की UIबात करे तो REALME UI 5.0 मिलेगा। प्रोसेसर में Mediatek का Mediatek Dimensity 7050 (6 nm) दिया है इस फ़ोन में और GPU – Mali-G68 MC4 का यूज किया गया है। अब आते है स्टोरेज की और स्टोरेज में आप 6GB RAM 128GB, 8GB RAM 128GB, 8GB RAM 256 GB में से ले सकते है।
Camera
इस फ़ोन में तीन कैमरा का सेटअप दिया गया है जिसमे 50MP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा है। और फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा आपको जिसमे 1080@30 FPS तक के वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है।
Battery
इस फ़ोन में हुड के निचे 5000 mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी, साथ ही 67 Watt का सुपरफास्ट चार्ज का सपोर्ट भी मिलेगा जिससे बहुत ही कम समय में आप बैटरी को फिर से चार्ज कर पाएंगे।
Price
अब आते है सबसे जरुरी पॉइंट, Realme 12 Plus की कीमत पर सूत्रों से पता चला है इस फ़ोन की कीमत में 20,000 INR से कम रहने वाली है, अगर ये 15-16,000 INR के आसपास आती है तो भारत में अच्छा बिज़नेस कर सकती है ये फ़ोन।
You may also read : OnePlusके सबसे दमदार फ़ोन पर आप भी पा सकते है इतना तक का डिस्काउंट।