Google ने अपने Pixel सीरीज का लेटेस्ट फ़ोन Google Pixel 8 Pro लॉन्च कर दिया है इस बार गूगल अपने नए 5G चिपसेट और शानदार कैमरा के साथ लॉन्च किया है। वही कंपनी ने इस फ़ोन में शरीर का तापमान मापने का भी फीचर दिया है जो अपने आप में अनोखा फीचर है। आइये इस फ़ोन के बारे में और विस्तार से जानते है…

Google Pixel 8 Pro के फीचर्स और स्पेक्स
इस फ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करे तो यह फ़ोन अपने शानदार लुक में नजर आता है, यह फ़ोन मैट ग्लास बैक और पॉलिशड एल्युमीनियम फ्रेम के कॉम्बिनेशन के साथ आता है जिससे ये फ़ोन देखने में काफी प्रीमियम लगता है, हालाँकि गूगल ने अपने डिज़ाइन में ज्यादा बदलाव नहीं किया है, काफी हद तक ये अपने पुराने फ़ोन Google Pixel 7 Pro की तरह ही लगता है।
Display
डिस्प्ले की बात करे तो इसमें 6.7″ इंच का Quad HD+ LTPO OLED के साथ मिलता है, साथ ही इसमें आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट भी मिल जायेग। इस फ़ोन में रेसोलुशन की बात करे तो 1344 x 2992 का रसोलूशन देखने को मिलेगा। जिस वजह से डिस्प्ले में देखने का एक्सपीरियंस काफी अच्छा होने वाला है।
Processor
Google Pixel 8 Pro के प्रोसेसर की बात करे तो इसमें Google का अपना Google Tensor G3 SoC का चिपसेट दिया गया है जो की काफी पावरफुल प्रोसेसिंग करने का क्षमता रखता है ।
Storage
स्टोरेज की बात करे तो आपको 12 GB LPDDR5X का RAM मिलेगा, साथ ही 128 GB या फिर 256 GB वाला वैरिएंट में से आप कोई ले सकते है।
Camera
Google अपने Pixel फ़ोन्स में कैमरा के लिए काफी मशहूर है तो इस बार भी गूगल ने तगड़ा कैमरा सेटअप दिया है फ़ोन में, फ़ोन में तीन कैमरा सेंसर है। पहला 50MP का प्राइमरी कैमरा जो की OIS के साथ आता है, वही 48MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 48MP का टेलीफ़ोटो लेंस भी है। इतना तगड़ा सेटअप देखने के साथ आप ये कह सकते है इसमें काफी शानदार पिक्चर क्वालिटी मिलने वाली है जो अच्छे अच्छे प्रीमियम फ़ोन्स को मात दे देगी।
Battery
Google Pixel 8 Pro के हुड के निचे 5050 mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी जो की 30 Watt के चार्जर को सपोर्ट करेगी, इतनी बड़ी बैटरी के साथ बहुत अच्छा बैटरी बैकअप आपको देखने को मिलेगा साथ ही अच्छे बैटरी बैकअप मिलने के वजह से बार बार फ़ोन को चार्ज नहीं करना होगा जल्दी।
Price
इस फ़ोन के प्राइस की बात करे तो चूँकि ये फ़ोन एक प्रीमियम फ़ोन है तो इस फ़ोन की शुरुआती कीमत 106,999 INR से शुरू हो जाती है साथ ही कार्ड्स का उपयोग करके ऑफलाइन या ऑनलाइन स्टोर में डिस्काउंट का भी लाभ उठा सकते है।
You may also read : iQOO का यह शानदार फ़ोन 40,000 से भी कम कीमत में घर ले आएये ।