iQOO Neo 9 Pro इसी हफ्ते भारत में लॉन्च होने वाला है कम्पनी ने इसके लिए अमेज़न प्लेटफार्म पर टीज़र भी जारी कर दिया है, जानकारों की मानो तो ये फ़ोन 40,000 से भी कम कीमत में भारत में लॉन्च होंगी, iQOO जानी ही जाती है अपने दमदार परफॉरमेंस के लिए तो आइये देखते है क्या है ख़ास इस नए फ़ोन में.

iQOO Neo 9 Pro का स्पेसिफिकेशन
अगर iQOO Neo 9 Pro की डिज़ाइन की बात करे तो अपने ड्यूल टोन कलर में ये फ़ोन शानदार लुक में नजर आ रही है कंपनी इस बार ३ कलर के साथ फ़ोन लॉन्च कर रही है Fighting Black, Nautical Blue, और Red and White सोल, इस फ़ोन के बैक में लेदर का उपयोग किया गया है जिस वजह से इस फ़ोन का Grip और भी अच्छा हो गया है और हाथ में आसानी से होल्ड कर सकते है। कैमरा डिज़ाइन की बात करे तो बैक में दो बड़े साइज के Camera Module दिए गए है।
iQOO Neo 9 Pro का डिस्प्ले
iQOO इस बार 6.78″ AMOLED, 1.5K रेसोलुशन डिस्प्ले के साथ दे रही है। और इस फ़ोन में रिफ्रेश रेट भी अच्छी मिल जाएगी आपको 144Hz और पीक ब्राइटनेस की बात करे तो इसमें 3,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलेगी इसका मतलब आउटडोर में भी विस्बिलिटी काफी अच्छी रहने वाली है।
iQOO Neo 9 Pro का प्रोसेसर
इस फ़ोन के प्रोसेसर की बात करे तो वही Snapdragon 8 Gen 2 SoC का प्रोसेसर उपयोग कर रही है जो अपने 2023 के फ्लैगशिप फ़ोन्स में कम्पनी ने उपयोग किया था माना जाता है की ये काफी अच्छा प्रोसेसर है तो इस प्रोसेसर के साथ फ़ोन में आपको अच्छी परफॉरमेंस देखने को मिलेगी।
iQOO Neo 9 Pro का कैमरा
कैमरा की बात करे तो इस फ़ोन के बैक में दो कैमरा दिया गया है 50 MP का प्राइमरी कैमरा जिसमे Sony IMX920 का सेंसर दिया गया है और दूसरा 16 MP का टेलीफ़ोटो / पोर्ट्रेट कैमरा दिया गया है। इस बार कम्पनी अपना तीसरा कैमरा को Skip कर दिया है हालांकि इससे कुछ ख़ास फरक नहीं पड़ेगा। औरसेल्फी कैमरा की बात करे तो आपको 16 MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिल जायेगा।
iQOO Neo 9 Pro का बैटरी
इस फ़ोन में आपको 5160 mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी, साथ में आपको 120 Watt के सुपरफास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगा । कंपनी अपना चार्जर फ़ोन के साथ ही प्रोवाइड करेगी बाकी फ्लैगशिप फ़ोन्स की तरह आपको अलग से चार्जर खरीदने नहीं पड़ेंगे।
आइये अब जानते है कैसे यूजर को ये फ़ोन खरीदना चाहिए !
जिस तरह से iQOO Neo 9 Pro लाल और सफ़ेद रंग का ड्यूल टोन का डिज़ाइन और बैक में लेदर का फिनिशिंग है ये यंग जनरेशन को काफी पसंद आने वाली है और बाकी दो कलर भी इस फ़ोन में शानदार है, साथ में प्रोसेसर की बात करे तो काफी पावरफुल प्रोसेसर दिया गया जिससे आप अच्छी खासी गेमिंग और हेवी टास्क आसानी से कर सकते है, और iQOO कम्पनी कैमरा फ़ोन के लिया तो जाना नहीं जाता पर इस में कैमरा भी प्राइस पॉइंर्ट के हिसाब से ठीक मिल जायेगा ।
You may also read : Samsung का अब तक का सबसे धमाकेदार फ़ोन जिसे देख iPhone वाले भी रह जायेंगे दंग !