OnePlus ब्रांड स्मार्टफोन की दुनिया में एक जाना माना ब्रांड है। कम्पनी ने जनवरी महीने में OnePlus 12 लॉन्च कर दिया है, इस फ़ोन में दमदार कैमरा के साथ साथ कई दमदार फीचर्स भी इस फ़ोन के साथ दिया है और हां फ़ोन का प्रोसेसर भी तगड़ा है। तो चलिए और क्या है OnePlus के इस फ़ोन में ख़ास आगे देखते है…
OnePlus 12 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
OnePlus 12 के फीचर्स के बारे में बात करे तो ये काफी शानदार डिज़ाइन के साथ आता है, बैक में बड़े कैमरा मॉडल का सेटअप दिया गया है जो देखने में आकर्षक लगता है और इस बार कम्पनी ने फ़ोन के कलर पर भी अच्छा ध्यान दिया है जिस वजह से फ़ोन का कलर भी काफी प्रीमियम लगता है। फ़ोन का प्रोटेक्शन की बात करे तो दोनों साइड गोरिला ग्लास का प्रोटेक्शन मिल जाता है।
Processor
इस फ़ोन के प्रोसेसर का बात करे तो आपको Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 का पावरफुल प्रोसेसर मिल जाता है और साथ ही Adreno 750 का ग्राफ़िक्स भी मिल जाता है ऐसे दमदार स्पेसिफिकेशन देखने के बाद लगता है इस फ़ोन का परफॉरमेंस भी दमदार होग। ये फ़ोन 12 GB RAM और 16 GB RAM के वैरिएंट में आपको मिलेगा और वही इस फ़ोन में RAM टाइप LPDDR5X का यूज किया गया है।
Display
OnePlus 12 की डिस्प्ले का बात करे तो 6.82″ Inches का बड़ा LTPO AMOLED डिस्प्ले मिल जाएगा, यह फ़ोन 2K रेसोलुशन के साथ मिलेगी साथ में 120 Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलेग। और वही पीक ब्राइटनेस की बात करे तो यह डिस्प्ले 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है।
Camera
इस फ़ोन के कैमरा का बात करे तो इसमे 50MP का प्राइमरी कैमरा, 48MP का अल्ट्रा वाइड, और 64MP का पेरिस्कोप कैमरा दिया है। यही नहीं कम्पनी ने अच्छी क्वालिटी की सेल्फी लेने के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा भी दिया है।और एक खास बात OnePlus ने Hasselblad Tuned कैमरा सेटअप यूज किया है, जिससे और शानदार तस्वीर इस फ़ोन के कैमरा से ली जा सकेगी।
Battery
OnePlus 12 की बैटरी की बात करे तो हुड के निचे आपको 5400 mAh की बड़ी बैटरी मिल जाएगी वो भी Super VOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ जो आपके फ़ोन के बैटरी को 100% तक चार्ज बस 26 मिनट में करके देगी।
Price
OnePlus हमेशा से अपना प्राइस अपने कॉम्पिटिटर वाले कम्पनी से कम ही रखता है तो इस बार भी कम्पनी ने अपने 12GB, 256GB वैरिएंट का कीमत मात्र 64,999 INR रखा है इसपर भी कार्ड का यूज करके डिस्काउंट का लाभ उठा सकते है।
You may also read : क्या है ख़ास फीचर Samsung के इस प्रीमियम फ़ोन में जिसे देख कर लोग खरीदने के लिए होड़ लगा रही !