Samsung हर साल अपने S सीरीज का फ़ोन बाजार में उतारती है तो इस बार भी सैमसंग ने हाल ही में Samsung Galaxy S24 Ultra को लॉन्च किया है इसमें AI के साथ साथ कई संदर फीचर्स को शामिल किया गया है, खास कर के इसका जबरदस्त 200 MP का कैमरा जिसकी पिक्चर क्वालिटी काफी जबरदस्त देखने को मिल रही है, आइये इस फ़ोन के बारे में विस्तार से जानते है ।
Samsung Galaxy S24 Ultra के फीचर्स
Samsung के इस फ़ोन में आपको इस बार टाइटेनियम की शानदार बिल्ड क्वालिटी देखने को मिलेगी, साथ में यह डिवाइस GALAXY AI सपोर्ट के साथ आता है, जिसकी मदद से आप बहुत सारे काम आसानी कर सकते है और सैमसंग तो जाना ही जाता है अपने जबरदस्त डिस्प्ले के लिए तो इस फ़ोन में आपको मिल रहा है 6.8” Inch का Quad HD+ Dynamic AMOLED 2X Infinity – O Display जिसकी पीक ब्राइटनेस भी इस बार 2600 निट्स कर दी गयी है, साथ ही इस बार डिस्प्ले में खास अपग्रेड किया गया है जो रिफ्लेक्शन को 75% तक कम करती है कम्पनी ऐसा दावा करती है।
Samsung Galaxy S24 Ultra का प्रोसेसर
Samsung Galaxy S24 Ultra में इस बार Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है जो की इस सेगमेंट में सबसे पावरफुल प्रोसेसर है और इसकी क्लॉक स्पीड 3.4 GHz है यह क्लॉक स्पीड बाकी प्रोसेसर की तुलना में ज्यादा है। साथ ही इसमें Vapor Chamber Cooling सिस्टम दिया गया है और इस बार Samsung S23 Ultra की तुलना में 1.6 गुना ज्यादा बड़ा है जो की इस फ़ोन को ज्यादा हीट होने से रोकता है।
Samsung Galaxy S24 Ultra का कैमरा
सैमसंग के इस फोन में कुल चार कैमरा है पहला 200 MP का प्राइमरी कैमरा जो OIS के साथ आता है, साथ ही 12 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल का कैमरा, 10 MP का टेलीफ़ोटो लेंस इसके अलावा 50 MP का पेरिस्कोप लेंस दिया गया है, इस फ़ोन में आप 100X तक डिजिटल ज़ूम भी कर सकते है। और इस फोन के कमरे के साथ AI फीचर्स को भी कनेक्ट किया गया है जिसकी मदद से इस फ़ोन में और भी शानदार फोटो आती है
Samsung Galaxy S24 Ultra का सॉफ्टवेयर
सैमसंग का ये फ़ोन Android का लेटेस्ट वर्शन Android 14 के साथ आता है और साथ ही इसमें सैमसंग का One UI 6.1 दिया गया है और कम्पनी ने ये वादा किया है की अगले 7 मेजर उपडटेस के साथ साथ 7 साल तक का सिक्योरिटी उपडटेस भी इस फ़ोन को मिलता रहेग। इस फ़ोन का एक और ख़ास फीचर है सर्किल सर्च फीचर इस फीचर की मदद से आप किसी भी ऑब्जेक्ट पर सर्किल बना कर उस ऑब्जेक्ट को आसानी से इंटरनेट पर सर्च कर सकते है।
Samsung Galaxy S24 Ultra का प्राइस और वेरिएंट
सैमसंग ने Samsung Galaxy S24 Ultra को तीन वैरिएंट में पेश किया है जो कि 12+256 GB, 12+512 GB, 12+1 TB स्टोरेज के साथ आता है। प्राइस पॉइंट के हिसाब से देखे तो Samsung ने I Phone 15 Pro Max से सस्ते दामों में अपने फ़ोन को लॉन्च किया है जिसकी सुरुवाती वैरिएंट 12+256 GB की कीमत 129,999 से शुरू हो जाती है और आप कार्ड का उपयोग करके इसमें अच्छा ख़ासा डिस्काउंट भी पा सकते है ।
Samsung S24 Ultra की उपलब्धता
सैमसंग का यह फ़ोन आप सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर एवम ऑफलाइन स्टोर से भी खरीद सकते है, साथ ही ये फ़ोन इ – कॉमर्स वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट, अमेज़न, क्रोमा इत्यादि पर भी उपलब्ध है आप क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके भारी डिस्काउंट का लाभ भी उठा सकते है साथ ही अभी इस फ़ोन में एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है।
ये भी पढ़े – Apple का जबरदस्त कैमरा वाला फ़ोन I Phone 15 Pro Max