VIVO जल्द ही अपना VIVO 30 PRO करने जा रहा है लॉन्च, इस फ़ोन की बात करे तो इसका मुख्य आकर्षण इसका कैमरा होने वाला है जिसमे 3 कैमरा का सेटअप दिया गया है और VIVO V30 PRO 5G फ़ोन की लुक का बात करे तो ये फ़ोन काफी स्लिम होने वाला है साथ ही डिस्प्ले भी आपको CURVED मिलेगा इस फ़ोन में और क्या है ख़ास इस फ़ोन में, आइये देखते है….
VIVO V30 PRO का फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
VIVO ने कन्फर्म किया है की फ़ोन तीन कैमरा सेटअप के साथ आएगा जिसमे ZEISS लेंस का यूज होगा, इसके साथ इस फ़ोन में AURA लाइट का फीचर्स दिया गया है जिससे आप अँधेरे में भी अच्छी क्वालिटी की फोटो निकाल सकते है, और तो और ये फोन IP54 के रेटिंग के साथ आएगी मतलब Dust और Splash Resistance ये फ़ोन रहने वाली है।
VIVO V30 PRO, DISPLAY
VIVO के इस फ़ोन का डिस्प्ले की बात करे तो 6.78″ Inches की बड़ी डिस्प्ले मिलेगी जो की AMOLED, FULL HD+ डिस्प्ले होने वाली है, रिफ्रेश रेट 120Hz तक की मिलने वाली है, साथ ही ये डिस्प्ले HDR10 + को सपोर्ट करेगी, तो जाहिर सी बात है इसमें कंटेंट देखने का एक्सपीरियंस भी अच्छा रहने वाला है, पीक ब्राइटनेस की बात करे तो इसमें आपको 2600 nits की Peak ब्राइटनेस देखने को मिलेगी।
VIVO V30 PRO, PROCESSOR
VIVO V30 PRO में Mediatek Dimensity 8200 (4 nm) का प्रोसेसर दिया गया है, और GPU में Mali-G610 MC6 का यूज किया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करे तो ANDROID 14 मिल जायेगा इस फोन के साथ,और UI में VIVO का अपना Funtouch 14 दिया गया है। वैरिएंट की बात करे तो 8GB 256GB, 12GB 256GB, 12GB 512GB में से ले सकते है।
VIVO V30 PRO, CAMERA
VIVO V30 PRO में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमे मेन कैमरा 50MP, OIS के साथ दिया गया है दूसरा कैमरा इसमें 50MP का टेलीफ़ोटो लेंस है इसमें 2X ऑप्टिकल ज़ूम मिल जायेगा और तीसरे कैमरा की बात करे तो इसमें 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है साथ में फ़्लैश लाइट के रूप में इस फ़ोन में AURA लाइट मिल रहा है । VIVO जाना ही जाता है कैमरा परफॉरमेंस के वजह से और जिस तरह से कैमरा सेटअप दिया गया है इसमें फोटो जबरदस्त आने वाली है।
VIVO V30 PRO, BATTERY
VIVO V30 PRO के हुड के निचे 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है जो की 80 W तक की सुपरफास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। बड़ी बैटरी है तो इस फ़ोन में बैटरी बैकअप भी अच्छा मिल जायेगा, बार बार फ़ोन को चार्ज करने के झंझट से छुटकारा मिलेगा।
VIVO V30 PRO, PRICE
फ़ोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में तो जान लिए अब बात करते है फ़ोन के Price के बारे में जानकारों की माने तो ये फ़ोन कही न कही 42,000 INR के आसपास लॉन्च होने वाली है, कंपनी अगर इस फ़ोन को 40,000 INR के निचे लॉन्च करती तो शयद ज्यादा वैल्यू फॉर मनी साबित होती।
VIVO V30 PRO का रिव्यु और स्पेसिफिकेशन देख के पता चल रहा है की कंपनी ने ज्यादा फोकस कैमरा पर किया है, और जो प्रोसेसर यूज किया है इस फ़ोन में, इस प्रोसेसर के साथ Decent परफॉरमेंस मिल जाएगी। और लुक की बात करे तो, लुक तो है ही जबरदस्त। तो ये फ़ोन ऐसे लोगो को लेना चाहिए जिसको Decent परफॉरमेंस के साथ बढ़िया कैमरा वाला फ़ोन चाहिए।
You may also read : कम बजट में Realme लाने जा रहा है ये शानदार डिज़ाइन वाला फ़ोन।